आखिर क्या है सच्चाई 3 महीने का रिचार्ज फ्री में देने वाले वायरल व्हाट्सअप मैसेज का ? - ReporterBabita.com

Breaking

Blogs

BANNER 728X90

Monday, October 4, 2021

आखिर क्या है सच्चाई 3 महीने का रिचार्ज फ्री में देने वाले वायरल व्हाट्सअप मैसेज का ?

  • आपका एक क्लिक आपके जीवन भर की कमाई को कर सकता है खाली 


'ऐसे तमाम फ़र्ज़ी ख़बरें व्हाट्सअप से लेकर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।  लोग भी इस मैसेज को असली समझकर फिर इसे एक ग्रुप से दूसरे ग्रुप में फॉरवर्ड करते रहते हैं।  ऐसे में एक फ़र्ज़ी मैसेज जंगल में आग की तरह वायरल हो जाता है। अभी एक ताजा किस्सा कोरोना वैक्सीन को लेकर सामने आया है।  एक अठारह जहाँ देश कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन लगाने पर जोर दे रहा है और रिकॉर्ड वैक्सीनेशन को लेकर ख़ुशी मना रहा है तो वहीँ कुछ ऐसे हैं जो आपदा मैं भी मौका तलाश रहे हैं। अब कोरोना वैक्सीन को लेकर फ़र्ज़ी मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर पीआईबी सतर्क हो गया है और पीआईबी तरफ से बड़ा खुलासा भी किया गया है।'


This is the fact share by PIB (twitter)



VIRAL MESSAGE/NEW DELHI: आजकल कौन सा असली मैसेज है और कौन सा फ़र्ज़ी है, उसे समझना बेहद ही मुश्किल हो गया है। कभी कोई कोरोना को लेकर झूठा मैसेज फैला देता है तो कभी कोई राजनीती को लेकर।  ऐसे तमाम फ़र्ज़ी ख़बरें व्हाट्सअप से लेकर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।  


लोग भी इस मैसेज को असली समझकर फिर इसे एक ग्रुप से दूसरे ग्रुप में फॉरवर्ड करते रहते हैं।  ऐसे में एक फ़र्ज़ी मैसेज जंगल में आग की तरह वायरल हो जाता है। अभी एक ताजा किस्सा कोरोना वैक्सीन को लेकर सामने आया है।  

एक जहाँ देश कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन लगाने पर जोर दे रहा है और रिकॉर्ड वैक्सीनेशन को लेकर ख़ुशी मना रहा है तो वहीँ कुछ ऐसे हैं जो आपदा मैं भी मौका तलाश रहे हैं। अब कोरोना वैक्सीन को लेकर फ़र्ज़ी मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर पीआईबी सतर्क हो गया है और पीआईबी तरफ से बड़ा खुलासा भी किया गया है। 


 बता दें कि पिछले कुछ दिनों में भारत में रिकॉर्ड कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही हैं।  इसी रिकॉर्ड वैक्सीन को लेकर व्हाट्सअप पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लिखा हुआ है कि भारत सरकार देश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन की ख़ुशी में सभी भारतीय यूजर को 3 महीने का रिचार्ज फ्री में प्रदान कर रही हैं।  मगर इस खबर को फ़र्ज़ी बताकर पीआईबी ने ट्वीट पर पूरा मामला साँझा किया और इससे लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया।  


क्या था वायरल मैसेज में 


एक तरह का मैसेज व्हाट्सअप पर भेजा जा रहा था।  जो एक पीडीऍफ़ के फॉर्मेट में लिंक के साथ था।  उसमें अंग्रेजी में लिखा था 'covid -19 -free Recharge Offer ', इसके साथ ही नीचे हिंदी में लिखा हुआ था रिचार्ज करने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिये।  इसके बाद एक बड़ा सा मैसेज भी लिखा गया था। 


 इस मैसेज के मुताबिक , ' देश मैं रिकॉर्ड वैक्सीनेशन होने की ख़ुशी मैं भारत सरकार द्वारा सभी भारतीय यूजर को 3 महीने का रिचार्ज फ्री में प्रदान किया जा रहा है।  अगर आपके पास जिओ, एयरटेल या भीआई का सिम है तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।  


उसके बाद नोट लिखा गया था कि नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप फ्री रिचार्ज प्राप्त करें।  इसके बाद लिंक का यूआरएल दिए गया था।  इसके बाद ये भी लिखा गया है , यह ऑफर केवल 15 अक्टूबर 2021 तक ही सिमित है।  जल्दी करें।  


इस मैसेज की सच्चाई पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी ) द्वारा ट्वीट कर बताया गया कि ये दावा फ़र्ज़ी है।  भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गयी है।  


किसी भी मैसेज से आये लिंक से रहें सावधान 


एक्सपर्ट और साइबर पुलिस की मानें तो आजकल ठग लोगों से ठगी के लिए नए - नए पैतरें अपना रहे हैं।  इस तरह का मैसेज भी ठगी का ही एक नया पैतरा है। अक्सर लोग सरकार की तरफ से आने वाले मैसेज को सच मान लेते हैं , जिसका फायदा ये ठग उठाते हैं। 


मैसेज में जो लिंक होता है ऐसे किसी एप्लीकेशन का लिंक होता है जिस पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल का सारा कण्ट्रोल ठगों के पास चला जाता है और वो आपके अकाउंट में सेंधमारी कर देते हैं। इसलिए सोशल मीडिया या व्हाट्सअप ग्रुप में आने वाले मैसेज की सच्चाई जाने बगैर उसे फॉरवर्ड न करें और दिए गए किसी भी लिंक पर भूल से भी क्लिक न करें।  


आपका एक क्लिक आपके जीवन भर की कमाई को खाली करने के लिए काफी है।  


ऐसे रहें सतर्क, दूसरों को भी करें सतर्क 

* सोशल मीडिया या व्हाट्सअप ग्रुप में आये ऑफर या लुभावने मैसेज से रहे सावधान।  

* अनजान लोगों द्वारा दिए गए मैसेज को करें इग्नोर।  

* किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करें।  

* बिना जांच - परख के किसी के मैसेज में आये लिंक को क्लिक या फॉरवर्ड न करें।  

No comments:

Post a Comment

T-20 WORLD CUP : स्कॉटलैंड VS नामीबिया मैच को लेकर लगाई जा रही थी बैटिंग, पहुंची पुलिस, हुई गिरफ़्तारी

  मोबाइल के जरिये हो रही थी बैटिंग, एक गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी  "भारत - पाकिस्तान का मुद्दा एक तरफ जितना गर्म रहा उतना ही इस  दौरान...